खुशखबरी : मंगलपुर से जटहां/बेलवनिया गंडक पर होगा पुल पथ निर्माण– नितिन गडकरी 

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं बिहार के ऊर्जावान जनप्रतिनिधियों को दे रही बधाई 

खुशखबरी : मंगलपुर से जटहां/बेलवनिया गंडक पर होगा पुल पथ निर्माण– नितिन गडकरी 

लोकसभा में प्रश्नकाल अवसर पर वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार

 कुशीनगर। लंबे अरसे से चली आ रही मांग जटहां–बगहा पुल पथ निर्माण परियोजना बिहार के सांसद सुनील कुमार और कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह के प्रयास से पहले ही पास हो चुका है लेकिन यूपी के जटहां घाट और बगहा (बिहार) में कहा से कहा पर गंडक पुल का निर्माण कार्य होगा इसको लेकर दोनों प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र की जनता में भ्रम की स्थित बनी हुई थी।

भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने गत 5 दिसंबर 2024 को लोकसभा में सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पूछा कि बगहा और जटहां के मध्य स्वीकृत पुल का निर्माण कार्य स्थल का फाइनल लोकेशन क्या है..?
FB_IMG_1733409199467
 
लोकसभा में नितिन गडकरी ने भ्रम मिटाते हुए स्पष्ट बताया है कि वाल्मिकीनगर वन्यजीव अभ्यारण्य और टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट सीमा क्षेत्र के समीप एन एच 727 के 95 वें किलोमीटर पर एसएसबी कैम्प अवसानी के पास से उत्तर प्रदेश सीमा तक नए टू लेन संरेखन के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने हेतु एक परामर्शी फर्म को नियुक्त किया गया है। बिहार राज्य सरकार के परामर्श से विभिन्न संरेखणों के सापेक्ष गुणों के आधार पर, मंत्रालय ने पहले ही लगभग 19 किलोमीटर के संरेखण को मंजूरी दे दी है, जिसमें गंडक नदी पर एनएच-727 पर बिहार के बगहा से उत्तर प्रदेश के बेलवनिया/जटहां को जोड़ने वाले एक नया पुल शामिल है।
 
मंत्रालय द्वारा स्पष्ट किया गया कि बगहा के अवसानी निकट एसएसबी कैंप कैंप के पास मंगलपुर से जटहां गंडक मार्ग बेलवनिया वाया नेबुआ रायगंज एनएच 727 से जुड़ेगा।
 

यूपी–बिहार की जनता में हर्ष कायम 

 
इस पुल पथ के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दो राज्य आपस में जुड़ जाएगा, इससे दोनों प्रदेशों की 50 किमी दूरी घट जाएगी, इस मार्ग से हर दिन हजारों गाड़ियों की ग़मनागमन नेपाल से लेकर बिहार उत्तर प्रदेश के गमनगमन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दोनों प्रदेश के किसान मजदूरों का जीवन सुरक्षित रहेगी और खेतीबारी करने में आसानी होगी, आर हो या पार बेरोजगार युवकों को रोजगार करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। फाइनल लोकेशन की खबर सुनकर यूपी बिहार गंडक सीमावर्ती गांवों के लाखों जनता द्वारा खुशी जाहिर करते हुए नितिन गडकरी एवं सांसद सुनील कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना संदेश दे रही है।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|