कुशीनगर : राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष की उपस्थित में होगी महिला जन सुनवाई कार्यक्रम
कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम 16 दिसंबर को आयोजित
कुशीनगर। श्रीमती चारू चौधरी, उपाध्यक्ष, उ०प्र० राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जनपद कुशीनगर मे 16 दिसंबर दिन सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे आगमन होना है। जिसमें महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई / निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में 16 दिसंबर दिन सोमवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे महिला जनसुनवाई की जानी है।
जिला प्रवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि श्रीमती चारू चौधरी, उपाध्यक्ष, उ०प्र० राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीड़ित महिलाएँ अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती है। जिला प्रवेशन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी गण से अद्यतन रिपोर्ट के साथ स समय उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
Comment List