सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मरीजों को बीमारियों से बचाव के लिए दिया जरूरी सलाह

सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

(रिपोर्ट- मनोज पाण्डेय)
 
महराजगंज। नौतनवां क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुशल डाक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।
 
जानकारी के मुताबिक नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी, असुरैना, महरी, गंगवलिया, जिगिना आदि गांवों में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सीमा जागरण मंच, सेवा भारती, एकल विद्यालय, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आए मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा वितरित किया गया। इसके साथ ही मरीजों को बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी सलाह भी दिया गया।
Screenshot_20240209_211252_Gallery
इस दौरान सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, जिला प्रचारक प्रवीण कुमार, खण्ड संघ चालक राजेश्वर सिंह, जिला संगठन मंत्री संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र विश्वकर्मा, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष बाबूननंदन शर्मा, डाक्टर श्रवण पाण्डेय, सेवतरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर यादव, पंचायत सहायक राहुल अग्रहरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।