अवैध रूप से खिलहान की जमीन राजस्व लेखपाल व कानून गो की मिलीभगत से कर रहे कब्जा 

 अवैध रूप से खिलहान की जमीन राजस्व लेखपाल व कानून गो की मिलीभगत से कर रहे कब्जा 

बलरामपुर राजस्व ( खलिहान )की जमीन का लेखपाल व कानूनगो कर रहे भू माफियों से सौदा विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत शिवचरनडीह मजरा गाँधी गांव खाली पड़ा राजस्व ( खलिहान ) की जमीन पे लेखपाल व कानूनगो के संरक्षण मे भू माफियाओ द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा करके निर्माण किया जा रहा है जिसमे जिम्मेदार मौन है। जिसकी शिकायत कई बार लेखपाल व क़ानूनगो को ग्राम वासी द्वारा किया।
 
लेकिन अबतक न मौके पर लेखपाल व कानूनगो गए जबकि उपजिलाधिकारी का आदेश को ताख पे रख कर लेखपाल व कानूनगो अवैध निर्माण करवा रहे है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बलरामपुर को व मुख्यमंत्री पोर्टल पे कई बार ग्राम वासी द्वारा किया लेकिन अबतक कोई उचित कार्यवाही भू माफियाओ के खिलाफ नहीं हुआ।कार्यवाही न होने से भू माफियाओ का दिनों दिन मनोबल बढ़ता जा रहा।वही मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित मुख्य मंत्री पोर्टल जिससे आमजन को न्याय मिलने की उम्मीद रहती है वह अपना विश्वास खो रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता