रिमझिम बारिश के चलते लतीफ मार्केट के सामने जर्जर बिल्डिंग गिरी।

 रिमझिम बारिश के चलते लतीफ मार्केट के सामने जर्जर बिल्डिंग गिरी।

प्रयागराज। पीली कोठी का कुछ हिस्सा ढह गया, जिससे रास्ते से गुज़र रहा एक बैटरी रिक्शा पर बैठी महिला घायल हो गई, ज्ञात हो कि इसी जर्जर भवन का पहले भी अचानक बारजा गिर चुका है चौक सब्जी मंडी में सड़क पर स्थित इस जर्जर भवन से हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
 
आगामी दिनों में मोहर्रम है,और इस सड़क से कई ताजिया और जुलूस गुजरते हैं इस भवन के नीचे भी मेहंदी का इमामबाड़ा बनता है व 9 मोहर्रम का झूला भी यही से गुजरता है ऐसे में मोहर्रम के वक्त इस जर्जर भवन से बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता