निर्माणाधीन बघेला नाले का पश्चिमी रास्ता बना जानलेवा, पानी के बहाव में नाले में समाया

 निर्माणाधीन बघेला नाले का पश्चिमी रास्ता बना जानलेवा, पानी के बहाव में नाले में समाया

महराजगंज। नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा व सेवतरी टोला परसा के बीच बार्डर डेवलपमेंट रोड पर स्थित बघेला नाले पर बना निमार्णाधीन पुल तैयार होने के बाद ठेकेदार द्वारा रोड पर दोनों तरफ वैकल्पिक रूप से मिट्टी डालकर आवागमन सुचारू करवाया गया था। लगातार पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश व बाढ़ के कारण पुल के पश्चिमी तरफ का रास्ता पानी के बहाव में कटकर नाले में समा गया। उक्त रास्ते से स्कूली वाहन समेत अन्य चार पहिया वाहनों का निरंतर आवागमन लगा रहता है।
 
मिट्टी का बहाव होने के कारण उक्त रोड जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे में उस रोड से आवागमन करना आज खतरे से खाली नहीं है। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर जानलेवा रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। अगर विभाग द्वारा उक्त रोड पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीण महेश यादव, महेंद्र, पंकज पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, संजय अग्रहरी, विवेक चौधरी, विजय, विरेन्द्र शर्मा, रोहित यादव आदि लोगों ने बताया कि बारिश के तेज बहाव से पश्चिम तरफ का रोड पूरी तरह से बह कर नाले में समा गया है। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता