विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई की हुई समीक्षा एव दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई का हुआ शुभारंभ

संचारी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर जिलाधिकारी ने की बैठक

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई की हुई समीक्षा एव दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई का हुआ शुभारंभ

शत्-प्रतिशत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग की होगी अहम भागीदारी- एडीएम

दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ती हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव हेतु करेंगीं जागरूक

भदोही-जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा तथा आज शुभारंभ हुए 11 से 31 जुलाई 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा संचारी अभियान के विभिन्न इंडिकेटर में 95% उपलब्धि से कम प्रगति पर जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण पत्र देते हुए 15 जुलाई तक शत प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। समीक्षा के दौरान संचारी अभियान से कितने गांव को कवर किया गया है, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल जमाव का प्रवाह, फॉगिंग, शौचालय तक पहुंच, बस्ती से दूर सूअर पालन, चूहों/छछून्दरों से होने वाले रोगों से बचाव हेतु जागरूकता/सावधानी, स्कूल कॉलेज में संचारी जागरूकता आदि बिंदुओं पर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, सूचना विभाग तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्यवाही करें।

अपर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुकर पालकों द्वारा मानव बस्तियों से दूर सुकर को पाला जाय। सुकर पालकों को अन्य रोजगार मुहैया उपलब्ध कराया जाय। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में नवाचार का प्रयोग करते हुए व्यापक स्तर पर संवेदीकरण के कवरेज को बढ़ाया जाय। उन्होंने डब्ल्यू एच ओ, यूनिसेफ व पार्थ संगठन के डाटा व ब्लाक स्तरीय डाटा में मिसमैच होने पर उसको सही कराते हुए सभी टीमें कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करें।

 

इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले पूरे जनपद में शत्-प्रतिशत शौचालय/इज्जत घर सुनिश्चित करने का डीपीआरओ व समस्त बीडीओ को निर्देशित किया कि जिनके घरों में अभी तक शौचालय नही बना है। उनका ऑनलाईन फार्म भरवाते हुए उनको भी शौचालय लाभ से सुनिश्चित किया जाय। स्वच्छता व शौचालय का प्रयोग सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तरीय समेकित कार्ययोजना बनाते समय सम्बन्धित सीएचसी के अधीक्षक, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की सामूहिक बैठक करते हुए कार्ययोजना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग को सौपें गये सभी कार्यो व दायित्वों का निर्वहन सभी डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, आशा, एएनएम, शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करें, शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी शुक्ला ने बताया कि शासन स्तर पर भी संचारी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सभी सूचकांकों की जनपदीय मानीटरिग की जा रही है, संबंधित सभी विभाग इस अभियान को सतर्कता व गंभीरता से पूर्ण करें।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 रामआसरे ने बताया कि आज 11 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर पर "दस्तक अभियान" का शुभारंभ किया गया ।जिसके अंतर्गत आशा कार्यकर्ती हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगी, साथ ही डेंगू ,मलेरिया ,फाइलेरिया , दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त रोगियों की खोज कर जांच एवं चार हेतु सूची बनाएगीं। जिनका समुचित उपचार किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर, शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करना। जिससे वे अपने माता पिता व परिजनों को जागरूक करेंगे।
 
बैठक मे सीएमएस-एमसीएस/एमबीएस, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।