अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त-उज्जवल रमण सिंह।

जमुनापार में 15-18 घन्टे बिजली गायब।

अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त-उज्जवल रमण सिंह।

करछना प्रयागराज। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त हो गई हैं।उक्त बातें सांसद ने लगातार जमुनापार का दौरा कर देखा कि सम्पूर्ण जमुनापार में 15-18 घंटे बिजली गायब रहतीं हैं जिससे जनता मे बहुत आक्रोश हैं वो लगातार शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि इस भीषण गर्मी में बिना लाईट के जीवनयापन मुश्किल हो रहा है और साथ में ही धान की रोपाई का समय हैं वर्षा हो नहीं रही हैं सिंचाई के लिए बिजली मिल नहीं रही हैं इस वजह से बुआई भी पिछड़ रही हैं और मोहर्रम के महीने में बिजली कटौती अत्यंत दुखदाई हैं।
 
सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सांसद उज्जवल रमण सिंह ने तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा से टेलीफोन पर वार्ता कर कहा कि कुंवर रेवती रमण सिंह बिजली मंत्री थे तो सम्पूर्ण जमुनापार को बुंदेलखंड घोषित कराया था जिससे 20 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी।लेकिन आज स्थिति यह हो गई हैं कि बहुत से ऐसे गांव हैं जहां आज 20 घंटे  बिजली गायब रहतीं हैं ।उन्होंने मंत्री जी से कहा कि जमुनापार को कटौती मुफ्त किया जाय इसके सापेक्ष मंत्री जी ने सांसद से कहा कि मांग और सप्लाई में बहुत ज्यादा अंतर है जिसकी वजह से कटौती हो रही हैं जल्द सुधार हो जायेगा।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।