छात्र राजनीति से निकल कर लोगों के बीच जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं :- चन्द्र शेखर वर्मा

छात्र राजनीति से निकल कर लोगों के बीच जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं :- चन्द्र शेखर वर्मा

अम्बेडकरनगर। छात्र राजनीति, सामूहिक विवाह कार्यक्रम और अब पौध रोपण और वितरण का कार्यक्रम कर लोगों के बीच जुड़ने का प्रयास चन्द्र शेखर वर्मा कर रहे है। पौधारोपण अभियान के तहत भीटी तहसील अंतर्गत प्राथमिक  विद्यालय सरैया में पौधारोपण के साथ पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में 21 छायादार एवं फलदार पौधा लगाया गया साथ ही स्कूल के बच्चों को सैकड़ों पौधा वितरण किया गया। चन्द्र शेखर वर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की हमने अपने गाँव को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है।
 
IMG-20240715-WA0050हमारा एक ही उद्देश्य है। प्रदुषण मुक्त ऑक्सीजन युक्त धरती हो। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए दिन रात हम लगे हुए है। और हमें यह पूरा विश्वास है, की हम एक दिन कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पृथ्वी को आक्सीजन युक्त बनाने में कामयाब हो सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन कोई एक व्यक्ति कभी नहीं कर पाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी जरूरी है। जिससे की सामूहिक प्रयास का सामूहिक परिणाम मिल सके। कार्यक्रम में बृजेश मिश्र अध्यक्ष शिक्षक संघ भीटी, अनुपम पाण्डेय प्रधानाचार्य,  ललिता देवी गौड़ और अन्य शिक्षकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।