सामुदायिक शौचालय बना शोपीस लटका रहता है ताला, कैसे होगा उपयोग

सामुदायिक शौचालय बना शोपीस लटका रहता है ताला, कैसे होगा उपयोग

 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।जिले के  विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकटंडा में बना सामुदायिक शौचालय पंचायत सचिव एवं प्रधान द्वारा कई बार हिदायत देने के बाद भी शोपीस बना हुआ है और केयर टेकर सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा गायब रहती है । आपको बता दें कि सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त केयर टेकर  न तो शौचालय पर प्रतिदिन ड्यूटी करती है और न ही साफ सफाई जिसकी सूचना कुछ दिन पहले जब ग्राम पंचायत अधिकारी को मिली तो भौतिक सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत सचिव जांच करने पहुंचे तो 4.30 बजे शौचालय पर ताला बंद मिला। ग्राम पंचायत सचिव ने केयर टेकर महिलाओं के समूह में शाम 5 बजे के आस पास शौचालय पर लटक रहे ताले की तस्वीर भेजकर केयर टेकर की असलियत खोल दिया।

मोहर्रम जैसे त्योहार पर जब सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष ताजिया जुलूस में शामिल हो कर शौचालय के बगल से निकल रहे थे तो सामुदायिक शौचालय पर ताला बंद कर केयर टेकर गायब थी ।  इस सम्बंध में  ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बराबर बन्द रहता है समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों से पूछा गया तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साढ़े पांच बज रहे हैं लेकिन शौचालय पर ताला बंद है। शौचालय पर अधिकतर सुबह शाम ताला लगा रहता है और नियुक्त केयर टेकर घूमती रहती हैं  ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि केयर टेकर को इससे पहले भी आगाह किया गया था इस तरह की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।