हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण के दौरान हाईटेन्शन तार में सरिया टच होने से 2 मजदूरों की मौत, कई झुलसे

हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण के दौरान हाईटेन्शन तार में सरिया टच होने से 2 मजदूरों की मौत, कई झुलसे

 कौशाम्बी। जनपद में हर घर नल योजना के तहत हो रहे पानी की टंकी निर्माण के दौरान हाईटेन्शन तार में सरिया टच होने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य मजदूर झुलस गए है,स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतक मजदूर बरेली जनपद के बताये जा रहे हैं।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के घोसिया गांव की है जहां हर घर जल-नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा है।
 
पानी की टंकी को निर्माण करने के लिए बाबा कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया था। ठेकेदार ने चिह्नित स्थल पर टंकी का निर्माण तो शुरू कर दिया, लेकिन उसके पास से गुजरने वाली हाईटेन्शन तार को शिफ्ट नहीं कराया था। रविवार को पानी की टंकी निर्माण के दौरान सरिया को ऊपर ले जाया जा रहा था। जिसमें आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे।तभी अचानक लोहे की सरिया हाई टेन्शन करन्ट दौड़ रहे तार में टच हो गई,जिसमे पंकज (26) पुत्र शंकर लाल, गिरधारी (29) पुत्र लेखराज निवासी बरेली की मौत हो गई।
 
जबकि ओमवीर पुत्र धर्म पाल निवासी बरेली और एक अन्य अज्ञात हाईटेन्शन तार की चपेट में आने से झुलस गए। लोगों ने झुलसे लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के परिजनों को इसकी सूचना दी है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही इस मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।