नी जिया ओलंपिक की सबसे उम्रदराज टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं, 61 साल की उम्र में ओलंपिक लिया हिस्सा

 नी जिया ओलंपिक की सबसे उम्रदराज टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं, 61 साल की उम्र में ओलंपिक लिया हिस्सा

Paris Olympics 2024

पेरिस में 33वें ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। ओलंपिक का ये सीजन किसी न किसी कारण पहले से ही काफी चर्चा में रहा है। वहीं इस ओलंपिक में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके खेल देखकर आप उनकी उम्र का पता नहीं लगा सकते। पेरिस ओलंपिक 2024 में कई ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो उम्र को अपने खेल के आड़े नहीं आने देते और जोश और जज्बे के साथ ओलंपिक में अपना कौशल दिखा रहे हैं। 

इसी तरह पेरिस ओलंपिक में लक्जमबर्ग की 61 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी नी जिया लियान अपना छठा ओलंपिक खेल रही हैं। चीन में पैदा हुई नी ने टेबल टेनिस के अपने पहले दौर में तुर्किए की अपने से लगभग आधी उम्र की 31 साल की सिबल को 49 मिनट में 4-2 से हरा दिया। नी जिया भले ही उम्रदराज है लेकिन उनके हौसले अब भी बुलंद है। उनका कहना है कि वह उम्रदराज हो गई लेकिन उनका दिल तो जवान है। 

 58 उम्र में ओलंपिक डेब्यू

इसी कड़ी में चिली की झियिंग भी टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। झियिंग का जन्म भी चीन में हुआ, 1983 में चीन की ओर से टेबल टेनिस खेला करती थी। लेकिन 1989 में उन्होंने टेबल टेनिस छोड़ दिया और झेंग 1989 में लक्जमबर्ग पहुंच गई और कोचिंग करने लगी। झियिंग ने पेरिस ओलंपिक से 58 साल की उम्र में ओलंपिक खेलों में डेब्यू किया है। कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में उनमें एक बार फिर खेलने की उमंग जागी और अपने इसी जज्बे के साथ उन्होंने ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया। 

52 साल से खेल रही नी

नी 1983 में चीन की ओर से खेलते हुए विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। उन्होंने दो साल बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता है। वह 1991 से लक्जमबर्ग के लिए खेलने लगी। 52 साल से खेल रही नी ने 40 साल तक टॉप स्तर पर टेबल टेनिस खेला है। इस बार जब नी पेरिस में मैच खेलने उतरीं तो वहां मौजूद सभी दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। 

 

 

 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता