कुशीनगर : आंगनबाडी केन्द्रों पर 26 व 27 सितंबर को सामग्रियों का होगा वितरण
On
कुशीनगर। जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह अगस्त 2024 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर के निर्देशानुसार जनपद के विशुनपुरा, फाजिलनगर, हाटा, नेबुआ नौरंगिया, पडरौना,दुदही,मोतीचक,सेवरही, कप्तानगंज, कसया,तमकुहीराज के परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रो से 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 1 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया, 1 किलोग्राम फोर्टीफाइड राइस ,1 किलोग्राम चना दाल ,455 मिलीलीटर खाद्य तेल प्रति माह ,3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम गेहूं दलिया ,500 ग्राम फॉर्टिफाइड राइस ,500 ग्राम चना दाल प्रति माह। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 1.5 किलोग्राम गेहूं दलिया ,1.5 फोर्टीफाइड राइस, 1.5 किलोग्राम चना दाल ,455 मिलीलीटर खाद्य तेल प्रति माह तथा अति कुपोषित बच्चों को 1.5 किलोग्राम गेहूं दलिया, 1.5 किलोग्राम फोर्टीफाइड राइस, 1.5 किलोग्राम चना दाल, 455 मिली लीटर खाद्य तेल प्रति माह की दर से उपरोक्त सामग्री का वितरण दिनांक 26 सितंबर व 27 सितम्बर 2024 को किया जायेगा। उक्त दिवस को विभिन्न स्थानों पर परियोजना के सी०डी०पी०ओ० व मुख्य.. सेविका भ्रमणशील रहेगें और कम से कम 05 केन्द्रों का भ्रमण करेंगे।
उन्होंने वितरण दिवस को विकास खंड विशुनपुरा, फाजिलनगर, हाटा, नेबुआ नौरंगिया, पडरौना, दुदही, मोतीचक,सेवरही, कप्तानगंज, कसया,तमकुहीराज के बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है की ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेगें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 26 सितंबर व 27 सितम्बर 2024 को वितरण किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List