ई-रिक्शा की चपेट में आया बच्चा मौत, तेज रफ्तार में हुआ हादसा, घर के पास खड़ा था बच्चा

ई-रिक्शा की चपेट में आया बच्चा मौत, तेज रफ्तार में हुआ हादसा, घर के पास खड़ा था बच्चा

चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 5 वर्षीय अभिषेक पुत्र विक्रम यादव की तेज रफ्तार ई-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार अभिषेक अपनी मां के घर भारतपुर आया हुआ था और घर के पास सड़क किनारे खड़ा था। दोपहर करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक रिक्शा के अगले टायर में फंसकर काफी दूर तक घसीटता हुआ गया।घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल अभिषेक को भरतकूप के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।
 
परिजन उसे प्रयागराज ले जाने के बजाय सतना ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है।इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। अभिषेक की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित 
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।   अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel