पीo यूo के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडेन कैमरा की आशंका पर छात्राओं ने किया हंगामा
जौनपुर - शाहगंज मार्ग को भी देर रात छात्र/छात्राओ के द्वारा किया गया था जाम
जौनपुर।
संवाददाता अनवर हुसैन
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में वॉशरूम में हिडन कैमरा लगे होने की खबर पर हंगामा मच गया। घटना से आक्रोशित छात्राओं ने वॉशरूम में ताला बंद करवा दिया और बाहरी जांच कराने की मांग की।
इस प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा हुई बेहोश जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है
छात्राओं को आशंका थी कि उनके बाथरूम में कही किसी ने किसी प्रकार को कैमरा तो नहीं लगाया गया जिसके कारण छात्राएं दहशत में है
छात्राओं ने जिले की साइबर सेल और सर्विलांस टीम को बुलाने की मांग की। कुलपति डॉ. वंदना सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं बाहरी एजेंसी से जांच की मांग पर अड़ी रहीं।
मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में छात्र भी छात्रावास के बाहर जमा हो गए। कुछ ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग जाम करने की कोशिश की लेकिन प्रशाशन ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटा दिया
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि देर शाम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लगभग आधा दर्जन छात्राओ की मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था
इसके बाद छात्राओं को डर है उनके बाथरूम और टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा है और उस नंबर से अश्लील बातें की जा रही है और वीडियो वायरल की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद से प्रशासन ने घटना को लेकर जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की बात कहीं है।
Comment List