नगर अध्यक्ष की उपस्थिति में पल्स पोलियों बूथ का किया गया उद्घाटन
वसीम अहमद की रिपोर्ट
पचपेड़वा/बलरामपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा के द्वारा किया गया एवं प्राथमिक विद्यालय भाथर पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को मनोज तिवारी ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा व डॉक्टर विजय कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के द्वारा दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिला कर बूथ का उद्घाटन किया गया।अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि पचपेड़वा ब्लॉक में 126 बूथ पर पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है। रवि वर्मा चेयरमैन नगर पंचायत पचपेड़वा ने भी सभी से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाने की अपील की और कहा कि पोलियो को भारत मुक्त बनाए रखना है तो सभी को आगे बढ़कर पोलियो की दवा पिलानी होगी। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार,डॉक्टर गयासुद्दीन,ए एन एम सोहिल नेहा सिंह , मनीषा रंजना , सीएचओ प्रिया चौधरी बीएमसीयू ,बीसीपीएम अनीश अहमद, आशा ,आंगनबाड़ी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।
Comment List