तस्करी के अवैध समानों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय को सुपुर्द

तस्करी के अवैध समानों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

(रिपोर्ट! मनोज पाण्डेय)
 
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेहरा से स्थानीय पुलिस ने सात बोरी में रखा कपड़ा, बेल्ट व अन्य अवैध समानों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक व बरामद सामान सहित दोनों अभियुक्तों को थाने लाई तथा कस्टम अधिनियम की कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया।
 
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात परसामलिक पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेहरा गांव से मुखबिर की सूचना पर एक बाइक यूपी 53 सीवाई 3975 समेत 4947 मीटर नेवार, 1632 पीस बक्कल, तीन पैकेट बेल्ट एडजस्टर, पांच पैकेट बेल्ट कड़ी, 20 किलो नीला रंग टाई, बकरम कपड़ा 70 मीटर, 200 मीटर भिन्न-भिन्न कलर कपड़ा, पाई कपड़ा 326 मीटर, टाई 200 पीस, अर्धनिर्मित बेल्ट 184 पीस आदि बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दूसरा खबर।।
पुलिस ने बरामद सामान सहित अभियुक्त को कब्जे में लेकर थाने लाई। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सत्यम श्रीवास्तव पुत्र कौशलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (31) निवासी सरस्वती पूरन लेन 1 जेल बाइपास थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर तथा दूसरे की पहचान अभिषेक पाल पुत्र रामजतन पाल (20) निवासी ग्राम सभा रेहरा थाना परसामलिक के रूप में हुई है।
 
पुलिस ने थाना स्थानीय पर कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल धन्नु कुमार यादव, चन्द्रशेखर मौर्य आदि मौजूद रहे।
 
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि अवैध समानों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसे कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।