पूरनपुर: घुंघचाई मुख्य सड़क की पुलिया अचानक टूट जाने से हजारों लोगों का यातायात बाधित।

पूरनपुर: घुंघचाई मुख्य सड़क की पुलिया अचानक टूट जाने से हजारों लोगों का यातायात बाधित।

घुंघचाई। मुख्य सड़क की पुलिया अचानक टूट जाने से हजारों लोगों का यातायात बाधित हो गया है। लोगों को गांव से बाहर जाने के लिए लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है। कई बार पुलिया सही करने की मांग करने के बाद ही कोईभी ध्यान नहीं दिया जा है। क्षेत्र के टाइगर रिजर्व के जंगल और ब्रांच नहर के बीच मे वाशी पूर्वांचल के लोगों की कॉलोनी की परेशानियां कम नही हो पा रही है। दंदौल कॉलोनी के मुख्य सड़क पर हरदोई ब्रांच नहर का सीपेज का पानी निकालने के लिए नाले पर बनी पुलिया पिछले दिनों हुई तेज बारिश से भर भरा कर ढह गई जिससे कॉलोनी वासियों रास्ता बंद हो गया पुलिया ढहाए चार दिन बीत गए लेकिन अभी तक खुली आपको सही नहीं कराया गया है। कॉलोनी के लोगों यातायात बाधित हो गया है।
 
कॉलोनी के रहने वालों को अपने गांव से बाहर घुंघचाई पूरनपुर आदि जगहों पर जाने के लिए करीब चार किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता है। ग्रामीण का कहना है कि पुलिया टूट जाने से गांव में टेंपो, ई-रिक्शा बड़ी बाहन आना बंद हो गए हैं। जिससे लोगों को पैदल ही जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल और नहर के बीच में रहने से वन्य जीवों का खतरा हर वक्त बना रहता है। बहुत से ऐसे परिवार रह रहे हैं जिनके पास अपने निजी नहीं है। लेकिनपुलिया टूट जाने किराए के वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे उन्हें आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार पुलिया की मरम्मत कराने के लिए अधिकारियों के पास शिकायती पत्र दिए गए लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।