युवाओ द्वारा चलाई जा रही मुहीम, गरीब कन्याओं के अलावा पीड़ितों की मदद में कामगार, उम्मीद समाजसेवी संगठन

यह संगठन जिला में ही नही बल्कि जल्द ही हर जगह कार्य करेगा

युवाओ द्वारा चलाई जा रही मुहीम, गरीब कन्याओं के अलावा पीड़ितों की मदद में कामगार, उम्मीद समाजसेवी संगठन

उरई (जालौन) युवाओ ने नए संगठन की शुरुआत की जिसमे 18 वर्ष से अधिक के युवाओं ने उम्मीद संगठन की शुरुआत की जिसमे पिछले दिनों ही संगठन की नींव रखी जिसमे एक गरीब कन्या की शादी में कुछ रुपये की मदद की उम्मीद संगठन के युवाओं ने बताया कि कोई भी गरीब, अनाथ अथवा पीड़ित परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है उन्हें उम्मीद संगठन द्वारा मदद करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही हेतराम अध्यापक ने बताया कि उम्मीद समाजसेवी संगठन हैं जो अनाथ एवं गरीब कन्याओं के विवाह में सहायता, अनाथ एवं गरीब बच्चों की शैक्षिक सहायता, महिला एवं बाल सुरक्षा, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक एवं कृत्रिम आपदा राहत, गरीबी उन्मूलन में सहायता, स्वास्थ्य सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है 
 
उम्मीद समाजसेवी संगठन की नींव रखते ही कि गई मदद
उम्मीद संगठन की नींव रखने के उपरांत ही जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र के पिरौना गांव की कन्या बहन बबली पुत्री स्व. अरुण कुमार (टुटी) की शादी के लिए पन्द्रह हजार पांच सौ एक रुपये से मदद की इस तरह से आगे भी संगठन द्वारा मदद की जाएगी। अरविन्द कुमार अध्यापक, विक्रम अध्यापक, कोमल सिंह अध्यापक, भूरे सिंह अध्यापक, नरेश कुमार बाबूजी, मानवेन्द्र सिंह अध्यापक, देवेंद्र कुमार अध्यापक, हेतराम अध्यापक, वीरेन्द्र सोनी अध्यापक, सतवेंद्र वर्मा अध्यापक, उपेन्द्र पटेल अध्यापक, लाखन सिंह अध्यापक, सुनील कुमार रेलवे, राहुल मास्टर, दिलीप कुमार पुलिस, अनिल सोनी, रोहित मास्टर, हरिओम मास्टर, रामप्रसाद रजक, परशुराम प्रजापति, अरविन्द पत्रकार पिरौना और हेमलता जी ने उम्मीद संगठन के द्वारा मदद की।
 
फोटो - 0058

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।