बलरामपुर शासन प्रशासन ने गांव का विकास ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित कर रखा है पचपेड़वा विकासखंड के नावडीह ग्राम पंचायत के लोगों ने बड़े ही उत्साह से पिछले पंचायत चुनाव में बकरीदी को प्रधान चुना उम्मीद थीकि मध्यम वर्गीय व्यक्ति प्रधानी जीत कर सभी लोंगों के काम आयेगा और गांव की तरक्की करेगा परंतु चुनाव जीतने के बाद छ:माह तक बकरीदी पूर्व प्रधान शमीम के हाथ की कठ पुतली बना रहा बाद में किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण हरखड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान मंगरे के साथ हाथ मिला लिया यह साथ भी कुछ माह तक ही चल सका इसके बाद  नावडीह निवासी असरार का दामन थाम लिया छ: माह बाद पुन: मंगरे और बाद में समीम असरार और अब सलाहुद्दीन कोटेदार के साथ चला गया
 
साथ छोड़ने व पकड़ने के चक्कर में नाली खड़न्जा अन्य विकास कार्य नही हो सके और जो पुराने बने हुए थे वे भी मरम्मत के अभाव मे टूटकर क्षतिग्रत हो गये ग्राम पंचायत के निवासी बकरीदी को प्रधान चुन कर पश्चाताप की आग में जल रहे हैं ऊपर से सवाल होने के मौजूद बकरीदी ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है गांव के गुड्डू प्रजापति धर्मवीर व अलताफ सहित दर्जनो ग्रामिणों ने बताया कि प्रधान कपड़े की तरह संरक्षक   बदल बदल कर गांव का मेटिया मेट कर दिया