Kushinagar: मास्टर ट्रेनरों को दिया गया फेमिली प्लानिंग टिप्स

Kushinagar: मास्टर ट्रेनरों को दिया गया फेमिली प्लानिंग टिप्स

पडरौना, कुशीनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें टेन एएनएम को कोमप्रीहेंसिव आईयुसीडी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी आरडी कुशवाहा ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को फेमिली प्लानिंग के तहत जुड़े मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण के आखिरी दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया के ओर से इन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है, इससे पहले भी इनका प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी हासिल कर उनके कार्य क्षेत्र में लाभार्थियों को सेवा देना सुनिश्चित करने का निर्देश दी गई है। द्वितीय बैच के प्रशिक्षण पूर्ण कार्यक्रम के दौरान टेन एएनएम को बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए परिवार नियोजन के साधन को बढ़ावा देने समेत अन्य प्रशिक्षण दी गई है। इस दौरान डॉक्टर अवधेश कुशवाहा, सहायक शोध अधिकारी विनोद कुमार शाह, अजय गुप्ता, युपीटीएसयु शशांक दुबे जिला फैमिली प्लानिंग मैनेजर प्रिया राय, संजीव जायसवाल, आकाश गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।