मथुरा जंक्शन पर ओवर ब्रिज बन्द  पर यात्रियों की जान जोखिम में 

-सभी प्लेटफार्म पर बने ओवर ब्रिज को निरीक्षण के बहाने बंद करने पर यात्रियों की जान पर बनी 

मथुरा जंक्शन पर ओवर ब्रिज बन्द  पर यात्रियों की जान जोखिम में 

मथुरा: मथुरा जंक्शन विश्व प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है जिस पर देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु ब्रज दर्शन के लिए आते हैं जिनकी संख्या किसी खास पर्व पर एक दिन में कई लाखों में पहुंच जाती है रेलवे की छोटी सी लापरवाही यात्रियों की जान पर बन जाती है 
 
गौरवतलब है कि मथुरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 10 तक एक ओवर ब्रिज बना हुआ है जिससे यात्री सभी प्लेटफार्म पर सुगमता से पहुंच जाते हैं जिससे रेलवे दुर्घटना का शिकार नहीं हो पाते हैं प्लेटफार्म पर अन्य ब्रिज भी बने हुए हैं लेकिन यह ब्रिज एक दूसरे प्लेटफार्म को जोड़ते हैं यह बड़ा ब्रिज गेट नंबर 1 से लेकर 2  को भी जोड़ता है जिसमें यात्रियों को छोड़ने और लेने आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं भी होती है
sdff
लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इस ओवर ब्रिज को निरीक्षण और रिपेयर के बहाने बंद किया है तब से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेल पटरियों को पार करने के साथ-साथ ट्रेनों के नीचे से भी निकल रहे हैं विगत दो दिन पहले एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, 
 
लोगों को होने वाली असुविधा के कारण , रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है 
"यात्री जितेंद्र सिंह ने बताया हम प्लेटफार्म तीन पर जाना चाहते हैं यह ब्रिज बंद है लेकिन बड़ी असुविधा और बड़ी मुश्किल से गंतव्य प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं।" "दिल्ली जाने वाली वंदना शर्मा ने बताया हम गोवर्धन से परिक्रमा लगाकर आए हैं इस ओवर ब्रिज को बंद करने पर बड़ी परेशानी उठाकर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ेंगे"
 
 
 रेलवे पुलिस संयुक्त रूप से 24 घंटे सजग रहती हैं 
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस दोनों संयुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती हैं। की रेल पटरी और ट्रेन के नीचे होकर निकालना जान को खतरा और दंडनीय होगा लोगों को पड़कर जुर्माना वसूला जाता है जिससे लोग जागरुक हो सके। रेलवे पुलिस मथुरा जंक्शन पर मानवीय सेवा में भी अग्रणी रहती हैं कई घटनाएं इनकी सजगता से टल गयी हैं। लोगों की सुरक्षा के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है 
 
वर्जन 
बड़ी घटना ना हो इसलिए ओवरब्रिज को बंद कर दिया गया है मुड़िया पूर्णिमा से पहले ब्रिज को रिपेयर कर चालू कर दिया जाएगा हम जल्द एक्सपर्ट को लगाकर रिपेयर का काम शुरू कर देंगे प्रशस्ति श्रीवास्तव (जन संपर्क अधिकारी) मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।