स्वांग के न्यू माइनर्स कॉलोनी  में जगह-जगह कचरे का अंबार

स्वांग के न्यू माइनर्स कॉलोनी  में जगह-जगह कचरे का अंबार

गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत अंतर्गत सीसीएल पोषित क्षेत्र न्यू माइनर्स कॉलोनी में एसओ सिविल ऑफिसर संजय कुमार व स्वांग कोलियरी के कनीय अभियंता सुजीत घोष समेत क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलोनी में जगह-जगह कूड़ेदान में कचरे के अंबार को देखकर संवेदक के विरुद्ध नाराजगी जताया। उन्होंने कचरे के अंबार को अविलंब साफ सफाई करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान कॉलोनी वासियों से कहा कि अपशिष्ट पदार्थों व कचडे़ को इधर-उधर ना फेकें। प्रतिदिन कचरा डंप करने वाले रिक्शा में ही अपशिष्ट पदार्थ डालें।
 
मौके पर आवासीय क्वार्टर में रहने वाले सीसीएल कर्मियों ने जर्जर पड़े आवासीय क्वार्टर में बरसात के दिनों में पानी चूने संबंधी समस्याएं और जर्जर पुराने पानी टंकी की असुविधा से अवगत कराया। इस पर अधिकारियों ने पुराने पानी टंकी को तोड़कर नया सिंटेक्स लगाने की बात कही। निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने कॉलोनी में डोर टू डोर जाकर विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र जीएम को अवगत कराया जाएगा। मौके पर इकबाल अहमद, कामोद प्रसाद, कमलेश गुप्ता,पी के जायसवाल, शमसुल हक, टिकेत महतो, खुबाली मंडल शामिल थे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।