सड़क किनारे लगी झाड़ियां बन रही परेशानी का सबब

सड़क किनारे लगी झाड़ियां बन रही परेशानी का सबब

माल, लखनऊ। माल - रहीमाबाद मार्ग पर सड़क किनारे लगी झाड़ियां बरसात के इस मौसम में राहगिरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। विभाग की यह लापरवाही हादसों का कारण बन सकती है। आपको बता दें कि माल से रहीमाबाद तक रोड पर बरसात में लगे झाड़ इतने बढ़ गए हैं कि उससे निकलने वाले मवेशी वाहन चालकों को दिखते ही नहीं। रात के समय छोटे-छोटे हादसों का कारण बन रहें है। ग्रामीणों का कहना है कि माल -  गहदो मार्ग   पर सड़क किनारे लगी झाडियों ने आधी रोड को घेर रखा है।
 
इसके कारण सड़क सिकुड़ गया है तो दूसरी ओर बड़े बड़े झाड़ होने के कारण आगे की रोड को देखना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे सामने से आने वाली गाड़ी को देखने में दो पहिया चालकों को काफी दिक्कत होती है।ग्रामीणों के मुताबिक कई बार झाडों से कुत्ते आदि गाड़ी के सामने आ जाते है, जिससे हादसे होते है। इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग मार्गो के किनारों पर लगी झाड़ियों को साफ करवायें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता