मुंडन करा कर  गांव लौटते समय बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर चरगहवा के  पास नाले में अनियंत्रित होकर बस गिरि 3 मरे , 24 घायल 

मुंडन करा कर  गांव लौटते समय बढ़नी पचपेड़वा मार्ग पर चरगहवा के  पास नाले में अनियंत्रित होकर बस गिरि 3 मरे , 24 घायल 

सिद्धार्थनगर। जिले  के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के  चरगहवा नाले में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस साइकिल सवार को कुचल कर खाई में पलट गई।  बस पलटने के बाद आफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के साथ  एसएसबी के जवान पहुंच गए और वह बस से घायलों को निकालने लगे  हादसे में एक राहगीर समेत तीन लोगों की मौत हो गई
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनकोला के रहने वाले खदेरु अपनी पौत्री कल्पना (05) पुत्री रामप्रसाद व पौत्र ऋषि (05) पुत्र विष्णु का मुंडन करवाने शुक्रवार सुबह बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर गए थे।  बस में लगभग 70 की संख्या में परिवार के सदस्यों सहित रिश्तेदार और  मित्र भी गए थे।  बस बढ़नी-पचपेड़वा मार्ग पर चरगहवा नाले पर पहुंची। अनियंत्रित होकर बस नाले में पलट गई।
 
जिससे बस में सवार एक किशोर अजय शर्मा (13) के पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। बढ़नी से अपने घर खुरहुरिया लौट रहे मंगनी (55) की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घायलों को पीएचसी बढ़नी एंबुलेंस से पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल गामा व कमलावती को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।  गामा (65) निवासी मोहनकोला थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ की  मेडिकल कॉलेज लाते समय में रास्ते में दम तोड दी। 
 
हादसे में घायल लोग 
चरगहवा नाले में मुंडन करवाकर लौट रही बस के पलटने से 24 लोग घायल हो गए। जिसमें  कमलावती (40) को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसमें शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनकोला निवासी खदेरु (55), वंदना (25), पवन (60), सुशीला (36), धीरज (38) ,महेश शर्मा (25), संगम(17), पिंकी (12), रिया (08) और शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के पैकी की रहने वाली श्वेता (18), गीता (45), नन्दिनी (16), चिल्हिया थानाक्षेत्र के बेलवा महादेवा के रामलाल (60) ,इटवा थानाक्षेत्र के मनिकौरा के बजरंगी(35), महिमा(18) व साजन (09) भी घायल हो गए।
 
इसके अलावा जोगिया के रहने वाले पुन्नवासी (60) व नेपाल की रहने वाली रीता तथा लवकुश 5 वर्ष, रिया 5 वर्ष, पिंटू 2 वर्ष, श्रृष्टि 4 वर्ष वे तीन अन्य घायलों में  शामिल है। बस पलटने की सूचना पर डीएम डॉ. राजगणपतिआर, एसपी प्राची सिंह, एसडीएम चन्द्रभान सिंह,एसओ संतोष कुमार सिंह मय फोर्स  के साथ रात में मौके पर पहुंचे और पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बढ़नी पीएचसी पहुंचाया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।