स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपात्रो को शौचालय दिए जाने के लग रहे आरोप 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपात्रो को शौचालय दिए जाने के लग रहे आरोप 

लखीमपुर खीरी बिजुआ ग्राम पंचायत में हर घर शौचालय अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।बिजुआ ग्राम विकास अधिकारी कर रहे अपनी मनमानी। और धनबल कीदम परआपात्रों को  शौचालयदिये जाने के आरोप ग्रामीण द्वारा लगाया जा रहे हैं। बताते चले बिजुआ ग्राम सभा में आज भी ऐसे गरीब लोग रह रहे हैं जो आज तक नहीं बनवा सके शौचालय और न ही सरकार की तरफ से ही मिल सका शौचालय का लाभ।
 
पात्र लोग ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक गये और कई लोगो की तो घिस गयी  चप्पलें, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी केवल सहानुभूति देकर करते टाल मटोल । सुविधा शुल्क  की दम पर अपात्रों को बॉट रहे शौचालय।यदि इस मामले की ,हो जाये जांच तो बड़े घोटाले का पर्दाफाश होगा।ग्रामीण का आरोप हैकि खाऊ कमाऊ की नीति के चलते  ग्राम विकास अधिकारी पर कोई भी कार्यवाही नही हो रही है।अखिर क्यो ?योगी सरकार को बदनाम करने पर तुले है ब्लाक के जिम्मेदार।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।