दबंगों की दबंगई जारी, जमीन पर अवैध कब्जे की तैयारी

रतनापुर गांव की जमीन पर दबंग करना चाहते अवैध कब्जा, जिम्मेदार बेखबर 

दबंगों की दबंगई जारी, जमीन पर अवैध कब्जे की तैयारी

ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी सहित अन्य उच्चधिकारियों को दी लिखित सूचना, प्रशासन की चुप्पी संदिग्ध!

रतनापुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे पर किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरवा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भूमाफिया नीरज अवस्थी की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। निर्माण बाउंड्री गिरा कर अवैध करना चाहते हैं कब्जा इसी तरह एक मामला रतना क्षेत्र का सामने आया है। गाटा सं० 124 रकवा 0.316हे0 जिसको प्रार्थी ने जरिये बैनामा क्रय किया था। पीड़ित ने अपनी क्रय की गयी भूमि पर नीव निर्माण हेतु भरी है।
 
विपक्षीगण केशव पुत्र श्रीपाल व सोमवती पत्नी केशवराम्, नरेश भार्गव पुत्र रोशन लाल, नरेश की पत्नी व भागल पुत्र श्रीपाल, नेता पुत्र श्रीपाल आदि लोगो ने गाटा सं० 125/0.243 हे0 जो नवीन परती के रूप में दर्ज है। कब्जाकर रह रहे है और अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। पीड़ित की नवीन परती की भूमि से लगी हुई है। उक्त लोग अब पीड़ित की नीव तोड़कर  छप्पर आदि डालना चाहते है. जिसके लिए उन्होने दिनांक 12.05.2024 को समय शाम 06 बजे लगभग एक साथ आकर पीड़ित की नीव तोड़ने लगें।
 
भू-माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही। योगी की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल कब्जाधारियों पर क्यों नहीं लगा पा रहे लगाम।‌ जानकारी के मुताबिक एक बार जमीन पर भूमि क्रयता को जमीन पर मालिकाना हक देकर अधिकारियों द्वारा कराया गया था। लेकिन भूमाफिया फिर करना चाहते हैं कब्जा। नहीं दिख रहा योगी आदित्यनाथ का डर कब्जाधारियों पर बुलडोजर भी चल रहे फिर भी भू-माफिया बेखौफ। अब देखना है कब होगी कार्यवाही या शासन प्रशासन की चुप्पी से हो सकता है बड़ा हादसा। तब कौन होगा जिम्मेदार।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।