हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने पर इ डी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी जोरदार प्रदर्शन।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने पर इ डी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी जोरदार प्रदर्शन।

प्रयागराज। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने पर सेबी चीफ के इस्तीफे और जेपीसी जांच की मांग को लेकर आज देश भर में ED कार्यालयों पर कांग्रेस पार्टी ने जोरदार धरना और विरोध प्रदर्शन किया l इसी के क्रम में प्रयागराज उत्तर प्रदेश में शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन  के नेतृत्व में जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी,  प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़,सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, अमेठी के 1000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कई बार पुलिस बल से तीखी नोंकझोंक हुई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता  अपने कदम पीछे नहीं किए l 
 
मीडिया से बात करते हुए शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन  ने कहा कि लेटरल इंट्री के माध्यम से माधवी बुच को सेबी का चीफ बनाकर अवैध रुप से बीजेपी सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी ने धन कमाया जो जनता का पैसा था हम लोग बीजेपी सरकार से जेपीसी गठन कर निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं यदि जेपीसी का गठन नहीं किया जाता है तो आगे जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए ED व सीबीआई के दप्तरों तालाबंदी की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मोदी सरकार की होगी I सभा को सुरेश चंद यादव संजय तिवारी ने भी संबोधित किया।
 
 इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मक़सूद खान, राघवेंद्र सिंह, इमरान खान,अरुण तिवारी,रघुनाथ द्विवेदी, सुभाष पांडेय,प्रवीण सिंह भोले,इस्तियाक अहमद,विवेक पांडेय, आशीष पांडेय,उज्जवल शुक्ला,निशांत रस्तोगी, विनय पांडेय, सौरभ चौधरी, रमेश यादव,दिनेश सोनकर, राकेश पाठक, मानस शुक्ला, मोहम्मद अल्तमश, नफीस कुरैशी,मंजू मौर्या, रचना पांडेय, श्याम जी शुक्ला,माधवी राय, सौरभ  विजय प्रकाश पूर्व विधायक भगवती चौधरी पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह विवेकानंद पाठक मुकुंद तिवारी इमरान खान करमचंद वसीम अहमद तथा चित्रकूट कौशांबी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर मिर्जापुर सोनभद्र वाराणसी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारी सहित प्रयागराज के दिनेश सोनी मनोज पासी राकेश पटेल लेते श्याम अहमद रईस अहमद अशोक सिंह इरशादुल्लाह अल्पना निषाद निर्मला पांडे अनिल कानोजिया एवं सैकड़ो प्रयागराज एवं अन्य जिलों के कार्यकर्ता और नेता शामिल थे।
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता