धान की तैयार फसल हो चुकी है तव। लगा भुनका हल्दी रोग और कंडुआ के हमले से फसल खराब

धान की तैयार फसल हो चुकी है तव। लगा भुनका हल्दी रोग और कंडुआ के हमले से फसल खराब

बरेली / क्षेत्र में किसान देवदत्त,हरिओम,सत्यपाल, भगवानदास ,जयपाल,डोरीलाल,नन्हेलाल आदि ने कहा कि कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव से भी कोई असर नहीं हो रहा। पकी फसल खराब होते देख सभी परेशान हैं। 
डडिया सफदर अली ढकीया,बिहारीपुर, नकटी नारायणपुर सिठौरा, भदपुरा,नवादा,वीरमपुर सहित कई दर्जनों क्षेत्र के गांव में धान की फसल को पूरी तरह हल्दी रोग व भुनका कंडुआ रोग ने अपनी चपेट में ले लिया है। 
 
धानो में रोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते धान की फसल की पत्तियां पीली होकर झुलस रही हैं। किसान दवा का छिड़काव भी कर रहे हैं, लेकिन वह भी काम नहीं कर रही। किसानों का कहना है कि अभी तक धान की फसल अच्छी खड़ी थी। अब इसमें आए भुनका रोग ने किसानों की नींद उड़ा दी है। यह रोग धान की फसल में तबाही मचा रहा है।
 
भदपुरा क्षेत्र में लगभग 20 से 30 प्रतिशत फसल में यह बीमारी अपने पांव पसार चुकी है। दवा का छिड़काव भी काम नहीं कर रहा। बारिश हुई तब तक सबकुछ ठीक था। लेकिन जैसे ही बारिश कम हुई पहले धान की पत्तियां पीली हो गई और फिर झुलस गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।