गांधी जयंती पर सांसदों विधायकों और अधिकारियों ने किया श्रमदान 

उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधानों और अन्य लोगों को किया सम्मानित 

गांधी जयंती पर सांसदों विधायकों और अधिकारियों ने किया श्रमदान 

कानपुर । स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता) अभियान के अन्तर्गत आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस/विशिष्ठ सम्मान समारोह आयोजन नवीन सभागार सरसैया घाट में सांसद कानपुर रमेश अवस्थी,  सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले,  विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर (राहुल बच्चा),  एम.एल.सी. सलिल विश्नोई, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, ग्राम प्रधानों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सजीव प्रसारण के माध्यम से देखा व सुना गया।
 
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारम्भ दिनांक 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक किया गया था, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से अभियान के दौरान जनपद में करायी गयी गतिविधियों तथा सी.टी.यू. ट्रान्सफार्मेसन , स्वच्छता शिविरों का आयोजन, सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु शपथ कार्यक्रम, एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण, आर.आर.सी. उद्घाटन, कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन आदि गतिविधियों की प्रगति से अवगत कराया गया।विशेष अभियान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें विकास खण्ड कल्याणपुर के खण्ड विकास अधिकरी/डी.डी.ओ. गजेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल शुक्ला, खण्ड प्रेरक पुनीत सैराहा तथा विकास खण्ड बिधनू के खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द मिश्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश कुमार निगम, खण्ड प्रेरक मनीष कुमार को सम्मानित किया गया।
 
IMG-20241002-WA0246अभियान के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पांच प्रधान, सचिव एवं पंचायत सहायक को सम्मानित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत आमलिहा प्रधान मनीष दीक्षित, सचिव शिव प्रताप, पंचायत सहायक अनुज सिंह, ग्राम पंचायत अमौर के प्रधान शैलेन्द्र सिंह राणा, सचिव कृष्ण कुमार पाल, ग्राम पंचायत ककवन के प्रधान राजू कुमार, सचिव बाबू सिंह, पंचायत सहायक दीक्षा राठौर, ग्राम पंचायत कटरी शंकरपुर सराय की प्रधान मौसमी, सचिव शालनी मिश्रा, पंचायत सहायक सुदामा, ग्राम पंचायत सलेमपुर के प्रधान अमित, सचिव साबिर अली, पंचायत सहायक सुजीत कठेरिया को सम्मानित किया गया। 
 
जनपद की पांच ऐसी ग्राम पंचायतों जहां पर आर.आर.सी. का संचालन सफल रूप से किया जा रहा है तथा अपशिष्ठ प्रबन्धन के द्वारा विगत 03 माह से निरन्तर ओ.एस.आर. जनरेट किया जा रहा है के ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक एवं सफाई मित्र को सम्मानित किया, जिसमें ग्राम पंचायत बगदौधी बांगर के प्रधान राहुल प्रताप सिंह, सचिव संजय मिश्रा, पंचायत सहायक अभिजीत त्रिपाठी, सफाई मित्र प्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत रामपुर भीमसेन के प्रधान देशराज, सचिव अखिलेश त्रिपाठी, पंचायत सहायक करन वर्मा, सफाई मित्र सोनू कुमार, ग्राम पंचायत रमईपुर की प्रधान अनिता देवी, सचिव अनिल शर्मा, पंचायत सहायक विभा, सफाई मित्र रवि कुमार, ग्राम पंचायत पूरा के प्रधान अभिजीत सिंह, सचिव नरेन्द्र वर्मा, पंचायत सहायक आकांक्षा सिंह, सफाई मित्र वीरेन्द्र बाल्मीकि, ग्राम पंचायत कोरिया के प्रधान रजोल, सचिव पंकज पाण्डेय, पंचायत सहायक आशीष कुमार, सफाई मित्र अजय कुमार को सम्मानित किया गया। 
 
 जनपद स्तर पर कुल 10 सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया जिनके द्वारा आर.आर.सी. संचालन तथा सामुदायिक शौचालय संचालन में निरन्तर लगन से कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत मकनपुर की शांति, ग्राम पंचायत पतारा की पिंकी, ग्राम पंचायत डोडवा जमौली के संदीप कुमार, ग्राम पंचायत न्योरी की कपूरी देवी, ग्राम पंचायत डोमनपुर के शिव कुमार, ग्राम पंचायत भीतरगांव के संजय कुमार, ग्राम पंचायत परास के विशाल, ग्राम पंचायत आनूपुर की शकुन्तला, ग्राम पंचायत महुवागांव की ननकी, ग्राम पंचायत सिंहपुर कछार की अनीता देवी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वंय सेवी संगठन वूमेन इम्पावरमेन्ट वेलफेयर सोसाईटी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अर्न्तगत स्वैच्छिक रूप से किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये संस्थापक डा0 प्रतिभा मिश्रा को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी, अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।