धूमधाम से निकली राम बारात।

जगह जगह कराई गई जलपान की व्यवस्था।

धूमधाम से निकली राम बारात।

कोराव,प्रयागराज। खीरी बाजार की प्राचीन रामलीला मंचन के दौरान धनुष यज्ञ के बाद धूमधाम के साथ कैलाश सेवा समिति के माध्यम से भव्य राम बारात निकाली गई।  राम बारात में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और जय श्री राम के जयकारे लगाए। 
 
बारात केदार नगर से प्रारंभ होकर संपूर्ण बाजार में विचरण की। राम बारात में ढोल ताशे, डीजे, एवं बैंड बाजा पर युवा एवं श्रद्धालु थिरकते नजर आए वहीं दूसरी तरफ खीरी बाजार के व्यापारियों द्वारा राम बारात में सम्मिलित सभी बारातियों का जगह-जगह जलपान एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
 
 रामलीला मंच पर भगवान श्री रामचंद्र और माता सीता के पांव पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर सर्वप्रथम स्थानीय जिला पंचायत सदस्य कुसुम ओंकारनाथ केसरी एवं कैलाश सेवा समिति उपाध्यक्ष ओंकारनाथ केसरी द्वारा भगवान राम और सीता का पाव पूजन किया गया तत्पश्चात दर्शनों की संख्या में समिति के सदस्य एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। मिर्जापुर से आए अवध धाम डिजिटल रामलीला मंडल के सदस्यों द्वारा बड़े ही सुंदर एवं भव्य तरीके से सजीव मंचन किया जा रहा है।
 
 उक्त मौके पर मुख्य रूप से राजेश कुमार,राजेश बाबू,राममणि,वीरेंद्र केसरी,सुरेंद्र कुमार,शिव कुमार,सुनील केसरी,सोनू मिश्रा ,युवराज केसरी,रमेश,नीरज,ननकू महाराज,इलाहाबादी कुशवाहा,विजय पाल,अशोक गुप्ता,आलोक केसरी,भोले,रिंकू,दशरथ केसरी, बंटी केसरी, बबई केसरी,कामता केसरी,कामता नेता,गोपी सोनी,मनीष कुशवाहा,गुरु प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।